फरीदकोट के बस स्टैंड पर आज पंजाब रोडवेज, पनबस पीआरटीसी, कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और मैनेजमेंट के खिलाफ धरना दिया गया। नारेबाजी करते हुए आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज करने और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर यूनियन के प्रधान हरजिंदर सिंह, प्रांतीय नेता हरप्रीत सिंह सोढ़ी और हरदीप सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज,पनबस और पीआरटीसी में पिछले लंबे समय से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की जायज मांगों पर भी राज्य सरकार और मैनेजमेंट कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने रोष जताया कि आम आदमी पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने से पहले वादा किया था कि हर विभाग में कार्य करने वाले कच्चे व कॉन्ट्रैक्ट बेस कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया जाएगा। लेकिन सरकार के साढ़े 3 साल बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। 30 जून को स्टेट ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर ऑफिस चंडीगढ़ का घेराव
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा ना किया गया तो आने वाले दिनों में वह संघर्ष तेज करेंगे, जिसके तहत 30 जून को स्टेट ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर ऑफिस चंडीगढ़ का घेराव किया जाएगा और इसके बाद 9,10 और 11 जुलाई को राज्य भर में बसों का चक्का जाम किया जाएगा और इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, सरकारी नई बसें खरीदने ,बराबर कार्य बराबर वेतन की नीति लागू करने समेत अवैध अनुशासनात्मक कार्रवाई करके नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने आदि मांगों को संघर्ष चल रहा है।