ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का शंखनाद, ढोल-ताशों की धुन और जयकारों से गूंजा बाबा का दरबार

भास्कर न्यूज | जालंधर आगामी 6 सितंबर को मनाए जाने वाले विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के मेले का सोमवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल कार सेवा कमेटी की ओर से ध्वजारोहण कर शंखनाद किया गया। हर साल बाबाजी के मेले में पंजाब से ही नहीं, विदेशों से भी संगत नतमस्तक होने के लिए पहुंचती है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने हवन में आहुतियां डलवाईं। इसके बाद झंडा पूजन किया गया। ढोल-ताशों की धुन तथा बाबा जी के जयकारों के साथ ध्वज की मंदिर परिक्रमा करवाकर स्थापित किया गया। महिला संकीर्तन मंडली ने बाबा जी का गुणगान किया। मुख्य अतिथि के रूप में करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष शर्मा, पूर्व विधायक केडी भंडारी, पार्षद पति सिमरन मलिक, आप की महिला विंग प्रधान गुरप्रीत कौर, आप नेता जोगिंदर पाल शर्मा पहुंचे। उन्होंने आयोजन कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल दरबार में आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। मेले के दिन दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर ढोल, बैंड बाजे के साथ मंदिर में नतमस्तक होते हैं। यह मेला सिर्फ जालंधरवासियों का नहीं, विदेशों में भी बैठे बाबा जी के भक्तों का है। कमेटी के प्रधान यश पाल ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से कमेटी की ओर से मेले का शंखनाद ध्वजारोहण करके किया जाता रहा है। इस बार भी कमेटी मेले में अपनी तरफ से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस मौके पर कमेटी के महासचिव रवि मरवाहा, कोषाध्यक्ष महिंद्र प्रभाकर के अलावा ओम प्रकाश सप्पल, नरेश सहगल, जय पाल ठाकुर, सुरिंदर पब्बी, मुस्कान सहगल, गुरिंदर चौहान, विजय सैनी, राजेश शर्मा, रमेश शर्मा, प्रवीण भंडारी, अजय कुमार व अन्य मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *