तेज रफ्तार बस पलटियां खाकर छप्पड़ में गिरी लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला, 22 जख्मी

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह 9 बजे अड्डा कुराला के पास प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटियां खाते छप्पड़ में गिरी। बस में करीब 30 से 35 सवारियां थीं, जिनमें से 10 महिलाओं और 2 छोटे बच्चों समेत 22 लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल दसूहा और टांडा ले जाया गया। बाद में टांडा में भर्ती कंडक्टर समेत 5 यात्रियों को होशियारपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस तलवाड़ा से सुबह 7:30 बजे चलकर मुकेरियां होते जालंधर जा रही थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकला और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों को दसूहा और टांडा सिविल अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 5 यात्रियों को होशियारपुर रेफर किया थाना प्रमुख गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ है। जो ड्राइवर रोजाना बस को चलाता था, वह छुट्टी पर जाने के कारण यह ड्राइवर पहले दिन इस रूट पर बस चला रहा था। फिलहाल बस को कब्जे में ले लिया है और चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। इधर, सवारियों ने बताया कि ओवरस्पीड को लेकर बस चालक को रोका था। सवारियों ने बताया कि ड्राइवर बहुत तेज बस चला रहा था। वहीं, घायलों की ​हालत नाजुक देखकर विपन कुमार, कंडक्टर रजनीश कुमार, रिशु, शांति देवी, सुरिंदर कौर को होशियारपुर रेफर किया गया है, क्योंकि इनके सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। दो बच्चों समेत 22 लोगों की पहचान घायलों में ऋषि (29) निवासी पंडोरी अराइयां, शांति देवी (65) निवासी केरे पुशा, सुरिंदर कौर (53) निवासी लुधियाना, विपन कुमार (36), पूजा निवासी तलवाड़ा, प्रवेश भारद्वाज (3), कंडक्टर रजनीश कुमार निवासी बड़ला, गोल्डी कुमार निवासी बड़ला, अनंत (23), माधो राम निवासी हिमाचल प्रदेश, रविंदर सिंह, अमित कुमार निवासी नगल कुंगा टांडा, बलकार सिंह (38), राजवीर सिंह (17), लवप्रीत (22), नेहा (24), परमजीत (24), रीति (21), मोहिंदर (48), अंजलि (22), जसवंत सिंह शामिल हैं। जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हादसा }तलवाड़ा से मुके​िरयां होते जालंधर जा रही थी बस हादसे की वज​ह ओवरस्पीड… यात्री बोले- ड्राइवर को गाड़ी तेज चलाने पर रोका था यात्रियों को बस से बाहर निकालते स्थानीय लोग और राहगीर।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *