शहर की छोटी सरकार के लिए 95 पार्षदों तो तय हो गए हैं लेकिन मेयर का नाम चार दिन बाद भी फाइनल नहीं हो सका है। बहुमत के नजदीक पहुंचते ही विधायकों के साथ आप पार्षदों की दिल्ली दौड़ से सियासत भी गरमा गई है। आप में मेयर के नामों की लिस्ट तैयार हो चुकी है लेकिन नाम को लेकर एक राय नहीं है। नगर निगम चुनाव के परिणामों में आप, कांग्रेस, भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन आप दो अन्य पार्षदों को जोड़कर 43 तक पहुंच चुकी है। 48 पार्षदों तक पहुंचने के लिए आप जोरआमाइश कर रही है। ऐसे में आप बहुमत जुटाने के लिए भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों के संपर्क में है। वहीं, आप िवधायक, नेता और पार्षद दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसका कारण दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है जहां विधायक व वर्कर विस चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगे। आप के जिला प्रधान शरणपाल मक्कड़ ने कहा कि नए साल पर मेयर का चेहरा सामने होगा। वहीं, चुनाव में शिअद के दो उम्मीदवार जीते थे। इनमें से एक चतरवीर सिंह ने आप का दामन थाम लिया था। विपक्षी दलों का कहना है कि पर्चा दर्ज होने के बाद शिअद पार्षद आप में शामिल हो गए। इधर, आप वर्करों पर कराई एफआईआर वार्ड 30 में नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान आप प्रत्याशी के समर्थकों का भाजपा प्रत्याशी विक्की सहोता व समर्थकों में विवाद हो गया। जिसमें आरोप है कि आप प्रत्याशी समर्थकों ने पिस्तौल निकालकर भाजपा प्रत्याशी सहोता समर्थकों को धमकाया और पिस्तौल के बट से भाजपा प्रत्याशी के भाई पर हमला कर सिर फोड़ दिया। इस मामले में थाना मोती नगर की पुलिस ने विनय सभरवाल, अजय कुमार सभरवाल, बीबी सभरवाल, संदीप कुमार और शिवम बंदिया पर पर्चा दर्ज कर लिया है। बता दें कि हमले में विक्की के बेटे, भाई समेत चार-पांच लोगों को चोटें आईं थी। भाजपा प्रत्याशी विक्की सहोता समर्थकों संग वार्ड 30 में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान आप प्रत्याशी समर्थकों ने विक्की सहोता के भाई राकेश सहोता से कहासुनी हो गई। शिअद पार्षद पर पर्चा दर्ज आप में शामिल होने वाले वार्ड 20 से शिअद पार्षद चतरवीर सिंह ने थाना डिविजन नंबर सात में केस दर्ज होने के बाद पाला बदला। बुधवार को राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को उठाया। बताया गया कि शिअद पार्षद समर्थकों और दूसरे पक्ष में विवाद हो गया था। यह मामला पुलिस के पास पहुंचा था जिस पर पुलिस ने शिअद उम्मीदवार व अन्य पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में पर्चा दर्ज किया था। संजय गांधी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, शिअद पार्षद चतरवीर सिंह ने बयान जारी किया कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं और पुलिस को इस संबंध में पत्र दिया है। इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शिअद पार्षद व अन्य पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। कोड ऑफ कंडक्ट में लाइट लगवाईं, फिर भी हारे: वार्ड 59 में विजयी कांग्रेस पार्षद सोनल काका के पति पंकज काका ने कहा कि निगम चुनाव में कोड ऑफ कंडक्ट लागू था लेकिन इस दौरान नियमों के विरुद्ध 30-35 स्ट्रीट लाइट तक लगवाई गईं। अफसर आप सरकार के दबाव में काम कर रहे थे। हाईकमान की नाराजगी और बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच समझौते के आसार भी कम हो गए हैं। लेकिन बुधवार को कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ ने भाजपा से बातचीत की बात जारी रखने का दावा किया है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू के समझौते नहीं करने के बयान पर कहा कि बिट्टू क्यों मना कर रहे पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पार्षद और भाजपा के पार्षद समझौते के समर्थन में है। वहीं, पूर्व मंत्री भारतभूषण आशू ने कहा कि जिन इलाकों में कांग्रेस की हार हुई है, वहां की समीक्षा करेंगे। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाएंगे।