हैबोवाल में मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस को परिचित पर हत्या का शक है। आरोपी हत्या के बाद दरवाजे पर लॉक लगाकर फरार हो गया। जांच में ये भी सामने आया है कि 23 दिसंबर की रात में क्षेत्र में धार्मिक प्रोग्राम था। आशंका है कि हत्यारे ने हत्या के लिए 23 दिसंबर का दिन ही चुना। डीजे के शोर में मां-बेटे की चीखें दब गई थी। जानकारी के अनुसार हैबोवाल के प्रेम विहार में सोनिया(40) और कार्तिक(10) की हत्या हथौड़े से सिर पर वार करके कर दी गई। 23 दिसंबर को सोनिया एक बार मोहल्ले वालों को दिखी थी। इसके बाद 24 और 25 दिसंबर को मां-बेटे के घर में कोई हलचल नहीं थी। हत्या का तब पता चला कि जब सोनिया की दो परिचित महिलाएं उससे मिलने 25 दिसंबर को पहुंची थीं। घर के अंदर जाने पर जब अंदर का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने मोहल्ले वालों से बातचीत की। फिर महिलाओं ने जगतपुरी चौकी पुलिस को सूचना दी। तलाक के बाद लिव-इन रिलेशन में रह रही थी महिला मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक नहीं खुलने पर दरवाजे का एक हिस्सा तोड़ा और फिर ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पाया कि सोनिया और उसके बेटे का शव बेड पर पड़ा था। दोनों के सिर पर भारी वस्तु से वार के निशान थे। शव सड़ी-गली अवस्था में पहुंच गए थे और फूल गए थे। बदबू के मारे दोनों महिलाएं बेहोश हो गईं। पुलिस को आशंका है कि हत्या 23 दिसंबर और 24 दिसंबर के बीच में की गई होगी। आरोपी ने दोनों के सिर पर कई वार किए जिससे वहां काफी खून बह गया था। पुलिस को शक है कि कोई परिचित वारदात में शामिल हो सकता है। ऐसे में पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली है। पुलिस को पता चला कि सोनिया की शादी 2011 में सुनील से हुई थी। 2020 में पति प|ी में तलाक हो गया। इसके बाद से सोनिया विजय कुमार निवासी सलेमटाबरी के संपर्क में थी और दोनों लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे। पुलिस ने सुनील को हिरासत में लिया है और पूछताछ की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास मकान में लगे सीसीटीवी चेक कर रही है। जांच में यह पता चला कि मोहल्ले में 23 दिसंबर की रात को धार्मिक कार्यक्रम था। इसके चलते जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं। हत्यारे ने हत्या का दिन 23 दिसंबर की रात को चुना होगा ताकि मां-बेटे की चीखने की आवाज भी बाहर नहीं जा सके। मां-बेटे की सोते वक्त हत्या की गई थ साल से उक्त मकान में रहती थी। डेढ़ महीन पहले ही सोनिया ने मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कराई थी। घर के गेट पर फूल-मालाएं लगी हैं जिसे मकान को सजाने के लिए लगाया गया था। वहीं, महिला का आस-पड़ोस के लोगों से अधिक संपर्क नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कमरे में चार डिस्पोजल, शराब की बोतल मिली है। पुलिस आशंका जता रही है कि कमरे में किसी परिचित की एंट्री हुई है। आसानी से आरोपी घर में दाखिल हुआ और आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सोनिया का शव सीधी अवस्था में था और कार्तिक का शव उल्टी अवस्था में था। पुलिस मानकर चल रही है कि हत्यारे ने सोते वक्त हत्या का अंजाम दिया होगा। पुलिस के अनुसार बेड पर कार्तिक उल्टा लेटा हुआ था और उसके सिर के ठीक पीछे ही हमला किया गया है। जबकि सोनिया के माथे के ऊपर हमला किया गया है। आरोपी ने कंबल भी दोनों के शवों के ऊपर डाल दिया था। सोनिया 4