नई पालकी साहिब का संगत करेगी दर्शन, खुलेगा कड़े प्रसाद का काउंटर

इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य नवप्रीत सिंह बिंद्रा और हरप्रीत सिंह राजधानी ने संगत को नये साल में नये पालकी साहिब के दर्शन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान से नैनो मार्बल मंगवाया गया है, जिससे बाबा जी की नई पालकी साहिब तैयार की जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये के करीब होगी। इस पालकी में दो गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप रखे जाएंगे।इसके अलावा, गुरुद्वारा कमेटी ने यह भी बताया कि संगत की सुविधा के लिए नया पार्किंग प्लॉट भी लिया गया है। इसमें संगत आराम से अपने दो पहिया वाहन खड़े कर सकेंगे। इस प्लॉट में सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी वाहन चोरी न हो सके। इसके अलावा, कड़ा प्रसाद का काउंटर भी बनाया जा रहा है। इससे संगत आराम से गुरुद्वारा साहिब से कड़ा प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। शाम को श्री दरबार साहिब से रागी जत्थों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया। इसमें संगत को निहाल किया। चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को याद किया। इससे संगत की आंखों में भावुकता और श्रद्धा के आंसू थे। इस समागम में सुरिंदर पाल सिंह बिंद्रा, सुरिंदर पाल सिंह सरना और अमरजीत सिंह टिक्का भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस धार्मिक अवसर पर संगत के साथ मिलकर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। भास्कर न्यूज |लुधियाना मॉडल टाउन एक्सटेंशन स्थित अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में शहीदी दिवस के अवसर पर भव्य जप तप समागम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर छोटे बच्चों ने समागम की शुरुआत में धन-धन बाबा फतेह सिंह, धन-धन बाबा जोरावर सिंह, और धन-धन माता गुजरी जी का जाप किया। इसके बाद सभी संगत ने मिलकर प्रसिद्ध कीर्तन “मांये तेरे पोत्रे शहीदी पा गए निहां विच आखरी फतेह बुला गए” का जाप किया, जिससे वातावरण शहीदों के प्रति श्रद्धा और सम्मान से गूंज उठा।समागम के दौरान स्त्री सत्संग सभा की ओर से श्री जप जी साहिब का पाठ किया गया। इसके बाद संगत के साथ मिलकर श्री चौपाई साहिब और श्री सुखमणि साहिब का संगति रूप में पाठ भी किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *