भास्कर न्यूज |लुधियाना इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर (स्केल फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड) के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 67 पद भरे जाएंगे जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए की फीस अदा करनी होगी जबकि अनरिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए की फीस रखी गई है। असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए बीई,बीटेक, बीएससी, एमएससी, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य होंगे। अधिकतम उम्र सीमा 56 साल रखी गई है रिजर्व्ड श्रेणी की उम्मीदवारों को नियमों के तहत उम्र सीमा में राहत मिलेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर आवेदन कर सकते हैं।