गिरिडीह में एम्बुलेंस और ऑटो की टक्कर:पटना से दुर्गापुर जा रही थी एम्बुलेंस, 1 की मौत, 6 घायल, लोगों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मरीज को छोड़कर लौट रही एम्बुलेंस और एक सवारी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। पटना से दुर्गापुर लौट रही थी एम्बुलेंस जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस बिहार के पटना में मरीज को छोड़कर बंगाल के दुर्गापुर लौट रही थी। इसी दौरान गोपालडीह में सामने से आ रही सवारी ऑटो से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में सवार वृद्ध व्यक्ति वजीर मियां (निवासी बेको, बगोदर) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में बैठे छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बगोदर अस्पताल पहुंचाया घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर जुटे और सभी घायलों को आनन-फानन में बगोदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बगोदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। इधर, मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी के नेतृत्व में नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। लगभग 45 मिनट तक सड़क जाम रहने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आश्वासन मिलने के बाद परिचालन शुरू बाद में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हो पाया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हुई थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह लोग घायल हुए हैं। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *