भास्कर न्यूज | चाईबासा झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम जिला शाखा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपयुक्त को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि विभिन्न विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर प्रोन्नति प्रदान की जाए। झारखंड गठन के बाद से चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का वर्ग-4 से वर्ग-3 में पद प्रोन्नति लंबित है। झारखंड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को केंद्र सरकार के अनुरूप 1800 ग्रेड पे का वर्गीकरण समूह ग में किया जाए,10 वर्षों की सेवा के उपरांत चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का ग्रेड पे 2400 रुपए दिया जाए तथा छठा वेतनमान आयोग की रिपोर्ट में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का वेतनमान क्रमशः 2550-4000, 2610- 4000, 2750-4000 दिया गया है। 10 वर्ष बाद एसीपी का वेतनमान 2610-4000 दिया गया है, जबकि उच्च वेतनमान 3050-4590 का लाभ दिया जाना चाहिए। जिसे संशोधन कर वेतनमान 3050-4590 किया जाए। मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला शाखा के जिला अध्यक्ष सुवल कुमार शीट,नीता उपाध्यक्ष, सीता सोरेन, सीता देवी, जिला सचिव हीरा लाल दास, संयुक्त सचिव दुर्गा चरण नाग, संजीव महतो, मथुरा पान, सुन्दरी कांडेयांग आदि शामिल थे।