भास्कर न्यूज |जालंधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जालंधर ब्रांच ने कैपिटोल हॉस्पिटल के सहयोग से सीएमई करवाई। इस सीएमई में 150 से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र की नवीनतम जानकारी और तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईएमए प्रेजिडेंट डॉ. एमएस भूटानी, डॉ. वंदना लालवानी व डॉ. मीनाक्षी आनंद ने मुख्य वक्ताओं को चिकित्सा शिक्षा व्याख्यान के लिए मंच पर आमंत्रित किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, (सीनियर कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट) डॉ. अरुण राजा, (कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी) डॉ. त्रिमन सिकंद इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट कंसल्टेंट ने संबंधित डॉक्टर्स संग कैंसर व ब्रेन स्ट्रोक पर जानकारी साझा करते हुए नए मापदंडों के बारे में अपडेशन दिया। इस दौरान उपस्थित डाक्टरों के सवालों के जवाब भी दिए। इसके अलावा इन गंभीर बीमारियों का जल्द पता लगाना, जांच, मेडिसिन, गंभीरता व इनके इलाज की समय सीमा जैसी उपयोगी जानकारी भी मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि कैंसर के मामले मे नई तकनीक जहां शरीर मे सिर्फ कैंसर सेल्स पर ही स्ट्राइक करती है, और बाकी अंगों को इससे कोई नुकसान नहीं होता है। इसके लिए समय पर इसकी जांच व उपचार रोगी के लिए काफी फायदेमंद होता है। वहीं अन्य वक्ता ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे नई तकनीक का विवरण देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर सही उपचार मिल जाए, तो इसे भी कवरअप किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल, वरिष्ठ सहयोगी डॉ. सीएस परूथी, डॉ. हरनूर परुथी को गैस्ट ऑफ आनर दिया। इस मौके पर पंजाब मेडिकल कौंसिल सदस्य डॉ. रमन गुप्ता, वरिष्ठ डॉ. विजय महाजन, डॉ राकेश विग, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. बीएस जोहल, डॉ. यश शर्मा, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. एचएस मान, डॉ. योगेश्वर सूद, डॉ. धीरज भाटिया, डॉ. पीएस अनेजा, डॉ. अशोक सरीन, डॉ. गगन चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।