पाली जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आज 26 दिसम्बर को पाली आने का प्रस्तावित प्रोग्राम निरस्त हो गया है। अब उनक पाली आने कार्यक्रम 28 दिसम्बर को प्रस्तावित किया गया। अपरिहार्य कारणों से उनका आने का प्रोग्राम निरस्त होना बताया गया है। बता दे कि सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर आज 26 दिसम्बर को मंत्री खर्रा पाली आने वाले थे। उनका सर्किट हाऊस में प्रेस को संबोधित करने और अधिकारियों से चर्चा करने प्रस्तावित था। यह जानकारी उनके निजी सहायक राकेश कुमार ने दी।