तरनतारन में 24 घंटे में दूसरी बार मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में नशा तस्कर घायल; डीएसपी बोले- पहले से कई मामले दर्ज; पिस्टल-कार बरामद

पंजाब के तरनतारन में 24 घंटे में दूसरी बार पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में नशा तस्कर टांग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर का पिस्टल और कार बरामद की है। घायल को पुलिस ने काबू कर अस्पताल भेजा है। आरोपी की पहचान लवकरण सिंह निवासी बाकीपुर के नाम से हुई है। लवकरण सिंह के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं और पुलिस का वांटेड था। डीएसपी कमलजीत सिंह ने बताया कि गांव जमसतपुर के नजदीक नाकेबंदी की गई थी। तड़के सुबह नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार ड्राइवर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मी की पगड़ी को छूते निकली गोली उन्होंने कहा कि एक गोली पुलिस कर्मचारियों की पगड़ी को छूते हुए निकल गई और वह बाल बाल बच गया। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में कार सवार लवकरण सिंह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के उपचार के बाद उसे पूछताछ की जाएगी और उसके ठिकानों पर रेड की जाएगी। मंगलवार की देर रात भी हुआ था पुलिस मुकाबला डीएसपी कमलजीत सिंह ने कहा कि 24 घंटे में यह दूसरा पुलिस का मुकाबला है। इससे पहले मंगलवार को ब्यास दरिया से सटे गांव धुन ढाईवाला में भी आतंकी लखबीर सिंह लंडा के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच में मुकाबला हुआ था। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए थे और मुकाबला के बाद तीनों को काबू कर लिया गया था। जिन्होंने एक रिटायर्ड कर्मचारी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *