शंकरगढ़ | अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर बुधवार को जनपद स्तर पर सुशासन दिवस मनाया गया। आयोजन में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अध्यक्ष शिव शंकर मरावी, शंकरगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक जायसवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल मिश्रा, आनंद राम नेताम, एसडीएम, संजय दुबे सीईओ, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत से आए हुए महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर हुकुमचंद अग्रवाल को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। सभी वक्ताओं ने अटल बिहारी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनकी कविताओं का वाचन भी किया। इस अवसर पर सीईओ ने सभी से आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।