रायपुर में निकला आदतन अपराधी का जुलूस:ग्रामीणों को चाकू दिखाकर करता था अवैध वसूली; हथकड़ी पहनाकर पूरे गांव में घुमाया

राजधानी रायपुर में एक आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। दिग्गी उर्फ दिगेंद्र धीवर ने ग्राम पंचायत तुलसी में ग्रामीणों को डरा धमकाकर डर का माहौल बना दिया था। आधी रात को वह रोज गांव के लोगो को रोककर उनके घरों में घुसकर चाकू, छुरी दिखाता था। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। 28 जून को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोगों से अवैध वसूली करता था और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। आरोपी के खिलाफ थाने में पहले भी कई मामले दर्ज है। हथकड़ी लगाकर पूरे गांव में घुमाया गांव के शीतला चौक से रावण भाठा बाजार चौक तक हथकड़ी लगाकर ग्रामवासियों की मौजूदगी में पुलिस ने जुलूस निकाला। जिसके बाद न्यायालय में सुपुर्द कर जेल भेजा दिया गया है। आरोपी को पकड़ने इनका सहयोग आरोपी को पकड़ने में गांव के सरपंच सुरेश कुमार धीवर, उपसरपंच टामेश बघेल, सरपंच प्रतिनिधि और पंच राजू बैधनाथ धीवर, पुलिस मितान के सदस्य, गांव की महिलाओं और महिला समूह, सभी पंचगण, मंदिर हसौद थाना प्रभारी और उनकी टीम ने साथ दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *