नशीली दवाओं को बेचने के फिराक में था युवक:जशपुर पुलिस ने पकड़ा, 90 प्रतिबंधित कैप्सूल और बाइक जब्त

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशीली दवाई पकड़ाई है। 25 जून को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से नशीली कैप्सूल लेकर ग्राम कोटिया से करमा की तरफ जा रहा है। तभी उसे नाकेबंदी कर पकड़ा गया। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत आरोपी मनीष नेगी (19 साल) को गिरफ्तार किया है। वह ग्राम कुरकुंगा का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से प्लास्टिक पॉलिथीन में 90 नग प्रतिबंधित स्पास्मो प्रोक्सीवॉन पायस कैप्सूल मिले। वैध दस्तावेज नहीं थे एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (CG14 MN 8387) भी मिली है। युवक वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने कैप्सूल और मोटरसाइकिल जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाला था पूछताछ में मनीष ने अपराध स्वीकार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह इन प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए ले जा रहा था। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। नकेल कसने जारी रहेगा अभियान इस पूरे मामले पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी या सेवन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने का अभियान जारी रहेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *