सिंगापुर में राजनांदगांव की बास्केटबॉल टीम का कमाल:NBA राइजिंग स्टार टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में पहुंचे खिलाड़ी

राजनांदगांव के दिल्ली पब्लिक स्कूल की बालिका बास्केटबॉल टीम ने सिंगापुर में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सिंगापुर की टीम को 34-20 से हराकर NBA राइजिंग स्टार टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बना ली है। टूर्नामेंट 24 से 29 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें एशिया प्रशांत क्षेत्र के 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, मंगोलिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर शामिल हैं। अंजली कोडापे की कप्तानी में टीम ने एक जीत और एक हार के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में प्रवेश किया। अगले मुकाबले में टीम का सामना मंगोलिया की क्विनिल कुंद्रा स्कूल से होगा। कोच के सहयोग से बेहतर प्रदर्शन 28 जून को हुए मैच में अदिति कोडापे, रूमी कोनवर, श्वेता सिंह, अंजनी, काम्या झा, सोफी सिका, आर्या अवारे और केथरीना नाजारथ ने शानदार खेल दिखाया। टीम DPS खेलो इंडिया बास्केटबॉल अकादमी और सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों से बनी है। कालवा राजेशवर राव मुख्य कोच हैं और कालवा राधा राव सहायक कोच हैं। मुन्ना लाल जायसवाल टीम के मैनेजर हैं। टीम में अनुष्का बेनर्जी भी शामिल हैं। यह छत्तीसगढ़ और राजनांदगांव के लिए गौरव का क्षण है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *