अरपा नदी में बढ़ा पानी का बहाव:बिलासपुर में भैंसाझार बैराज से छोड़ा गया पानी 24 घंटे में पहुंचा; कम हवा से बारिश की कमी

बिलासपुर की अरपा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। अरपा भैंसाझार बैराज के गेट खोलने से नदी के दोनों किनारों पर पानी दिखाई दे रहा है। जल संसाधन विभाग ने सुरक्षात्मक दृष्टि से 27 जून शुक्रवार सुबह बैराज के दो गेट खोले थे। बैराज बिलासपुर से 40 किलोमीटर दूर कोटा-बेलगहना रोड के पास स्थित है। वहां से शहर तक पानी पहुंचने में 24 घंटे का समय लगा। अब सरकंडा ब्रिज, शनिचरी, दयालबंद, तोरवा और छठघाट तक पानी का बहाव देखा जा सकता है। जल स्तर 67 प्रतिशत से ज्यादा कार्यपालन अभियंता द्वारिका जायसवाल के मुताबिक, बैराज से 14 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा गया है। पिछले तीन दिनों से बैराज के कैचमेंट एरिया पेंड्रारोड और कोटा में लगातार बारिश हो रही है। इससे बैराज का जल स्तर 67 प्रतिशत से अधिक हो गया है। सुरक्षा कारणों से गेट खोले गए हैं। यह पानी लछनपुर डायवर्सन और अन्य व्यपवर्तन योजनाओं को पार करते हुए बिलासपुर पहुंचा है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ हरिप्रकाश चंद्रा के मुताबिक, वर्तमान में अपेक्षित बारिश नहीं हो रही है। इसका कारण है हवा की कम गति। बारिश के लिए 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर हवा की गति 58 किलोमीटर प्रति घंटे होनी चाहिए। हवा की गति कम होने से मानसून द्रोणिका सक्रिय नहीं हो पा रही है। राज्य के कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शहर में 1 जून से अब तक 128 एमएम बरसा पानी बहतराई, बिलासपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 जून से आज दिनांक तक बिलासपुर शहर में 128 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शहर का न्यूनतम तापमान 25.4 सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *