गिरिडीह में बदमाशों ने घर में घुस की लूट:महिला और बेटे को हथियार का भय दिखा साढ़े तीन लाख की ले गए संपत्ति

गिरिडीह में बदमाशों ने मंगलवार की देर रात एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया। घर में महिला और उसका बेटा था। बदमाशों ने हथियार का भय दिखा करीब साढ़े 3 लाख की संपत्ति लूट ली। घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी गांव की है। भुक्तभोगी महिला लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि उसके पति समेत परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने गए थे। घर में वह और उसका बेटा अकेले थे। इसी बीच देर रात चार की संख्या में अज्ञात लोग उनके घर घुस आए। सोना चांदी के जेवर के साथ 5 हजार ले गए नगद फिर उन्हें और उनके बेटे को धारदार हथियार का भय दिखाते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि तुम्हारे घर में दो-ढाई लाख नगदी रहता है और अगर तुम मुझे सभी कुछ नहीं दी तो तुम्हारे बेटे को मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने अपने साथ लाए हथियार और औजार से घर में रखे आलमीरा को खोला और उसमें रखे सोना चांदी के जेवर, घर में रखे कांसा और पीतल के बर्तन, 5 हजार नगद समेत अन्य कीमती सामान ले गए। महिला ने बताया कि सभी लोग सीढ़ी के दरवाजे की कुंडी के पास दीवार तोड़ कर घर में घुसे थे। बताया कि जब वे सभी लोग समान लूट कर चले गए तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर ताराटांड़ की पुलिस रात में उनके घर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। घटना घटी है। कितने लोग घटना में शामिल हुए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। भुगतभोगी महिला से जानकारी मिली है कि कुछ लोग आए थे और महिला को सोए रहने के लिए बोला। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। -जीतवाहन उरांव, सदर एसडीपीओ

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *