कांकेर में कच्चा परिवहन संघ का विरोध:भानुप्रतापपुर संघ से विवाद सुलझा; कार्यभार बंटवारे पर बनी सहमति

कांकेर जिले में गोदावरी आरिडोंगरी माइंस के सामने कच्चा परिवहन संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अभद्र टिप्पणियों और व्यवहार के विरोध में यह प्रदर्शन था। कच्चा परिवहन संघ का आरोप है कि भानुप्रतापपुर संघ के सदस्यों ने मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन पर मारपीट और समय से पहले माइंस छोड़ने के आरोप लगाए। साथ ही जबरन अंगूठा लगवाकर पैसे वसूलने की शिकायत भी की गई। हालांकि बाद में दोनों संघ ने बैठक कर मामले को सुलझा लिया और माइंस का कार्यभार बांटने का प्रस्ताव पास किया । दोनों संघ को जिम्मेदारी कार्यभार के बंटवारे में भानुप्रतापपुर को 36 प्रतिशत, कच्चा परिवहन संघ को 50 प्रतिशत और मैनेजमेंट कोटे को 14 प्रतिशत कार्य दिया गया। बरसात के तीन महीनों तक यह जिम्मेदारी कच्चा परिवहन संघ को दी गई। दोनों संघ के बीच हुई बैठक धरने के दौरान दोनों संघों के बीच बैठक हुई। इसमें सभी गलतफहमियां दूर कर ली गईं। दोनों पक्षों ने भविष्य में आपसी सहमति से काम करने का फैसला किया। किसी तरह की आपत्ति नहीं करने पर भी सहमति बनी। कच्चा परिवहन संघ ने अपना धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अब सभी मांगों पर सहमति बन गई है। सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकाल लिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *