ईसाई समाज ने कब्रिस्तान के लिए मांगी जमीन:कोरबा में अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने से विवाद; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ईसाई समाज ने कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग की है। क्षेत्र में 50 से अधिक चर्च हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना करने आते हैं। मसीही संगठन के अध्यक्ष विजय मेश्राम का कहना है कि क्षेत्र में कब्रिस्तान नहीं होने से मृतकों के अंतिम संस्कार में समस्या हो रही है। समाज के लोगों को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं मिलती है। उन पर 40-50 हजार रुपए का दंड भी लगाया जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए ईसाई समाज ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कब्रिस्तान नहीं होने से होता है विवाद मसीह समाज के जिला अध्यक्ष विजय मेश्राम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में समाज के लिए कब्रिस्तान की व्यवस्था है। लेकिन रामपुर क्षेत्र में इसकी कमी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कब्रिस्तान की व्यवस्था न होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। सम्मानजनक तरीके से कर पाएंगे अंतिम संस्कार इससे पहले रायपुर में पूर्व विधायक बर्नाड जोसफ रॉड्रिक्स ने भी ईसाई समाज के लिए कब्रिस्तान की मांग की थी। बस्तर जिले में मुस्लिम समाज ने भी इसी तरह की मांग कलेक्टर के समक्ष रखी थी। कब्रिस्तान के लिए जमीन मिलने से ईसाई समाज को सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करने का अवसर मिलेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *