प्रदेश की 230 एडवोकेट बार में कल एक साथ चुनाव:करीब 1 लाख अधिवक्ता करेंगे मतदान, शनिवार को आएगा परिणाम

प्रदेश की करीब 230 एडवोकेट बार में कल एक साथ चुनाव होंगे। सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के वन बार, वन वोट के नियमों के तहत हाईकोर्ट बार एसासिएशन, जयपुर व दी बार एसोसिएशन जयपुर व दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 230 पंजीकृत बार एसोसिएशन में 2024-25 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को होंगे। पिछले साल से प्रदेश की सभी एडवोकेट बार में एक साथ दिसम्बर माह के दूसरे शुक्रवार को वोटिंग होती है। वहीं इसके अगले दिन शनिवार को काउंटिंग की जाती है। हालांकि कुछ ऐसी बार भी जिनके संविधान के अनुसार उनके वार्षिक चुनाव 2 साल में होते है। ऐसे में उन्हें छोड़कर शेष सभी बार में कल एक साथ चुनाव होंगे। हाई कोर्ट बार में सबसे ज्यादा मतदाता
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश कर्नल ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में 5,716 मतदाता मतदान करेंगे। यहां अध्यक्ष, महासचिव सहित 17 पदों के लिए 58 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों राजेश महर्षि, महेन्द्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व राजीव सोगरवाल के बीच मुकाबला है। उन्होने बताया कि हाई कोर्ट बार के सतीशचंद्र सभागार में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं को लिंक के जरिए पर्ची जारी की गई है ताकि किसी को बैलेट लेने में परेशानी नहीं हो। मतदान के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में 55 बूथ बनाए गए है। वही सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट बार में 70 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है। देश की सबसे बड़ी बार के लिए भी होगा मतदान
अधिवक्ताओं की संख्या के हिसाब से जयपुर सैशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन जयपुर को देश की सबसे बड़ी बार माना जाता हैं। इस बार के पदाधिकारियों के लिए भी कल मतदान होगा। दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव 4,880 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि बार में अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी संदीप लुहाड़िया, सोमेश चन्द्र शर्मा, राजेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह राजावत, रजनीश गौड़ व प्रमोद कुमार शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह से कलक्ट्री की दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 1831 मतदाता मतदान करेंगे। जमवारामगढ बार के चुनाव परिणाम पर रोक
दी बार एसोसिएशन जमवारामगढ़ के शुक्रवार को होने वाले चुनाव का परिणाम जारी करने पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। बार अध्यक्ष रमा शंकर ने याचिका दायर कर कहा कि बार एसोसिएशन के संविधान की धारा-12 के अनुसार एसोसिएशन के चुनाव 2 साल में होते हैं। बीसीआर के पूर्व में जारी पत्र के अनुसार भी कार्यकाल 2 साल का ही है। चुनाव दिसंबर, 2023 में कराए गए थे। ऐसे में आगामी चुनाव दिसंबर, 2025 में होने है। कुछ वकीलों ने 13 दिसंबर को चुनाव कराना तय कर चुनाव संचालन समिति का भी गठन कर लिया। ऐसे में चुनाव संचालन समिति की कार्रवाई को रद्द किया जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *