कोरबा में मिला दुर्लभ फॉरेस्टन कैट स्नेक…VIDEO:कार शेड पर बैठा था 7 फीट लंबा सांप, स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा के बालको सेक्टर-4 में शनिवार को एक दुर्लभ और अनोखा सांप देखा गया। यह सांप एक कार शेड पर बैठा था। उसका रंग और आकार देखने में अलग था, जिसे देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने स्नेक कैचर की टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। बालको के एक निवासी ने बताया कि शनिवार को जब वो अपनी घर के पार्किंग में खड़ी कार लेने गए थे। वहां उन्होंने शेड की तरफ देखा तो एक सांप लटका हुआ था। यह देखकर वे डर गए और तुरंत नोवा नेचर के जितेंद्र सारथी को बुलाया। सूचना पर सारथी और उनकी टीम मौके पर पहुंचे, सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। दुर्लभ प्रजाति का फॉरेस्टन कैट स्नेक उन्होंने बताया कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का फॉरेस्टन कैट स्नेक (बोइगा फॉरस्टेनी) है। यह सांप विशेष रूप से अपनी आकर्षक रंगत के लिए जाना जाता है। इसकी अधिकतम लंबाई 7.07 फीट (2.313 मीटर) तक हो सकती है। सांप में हल्का विष होता है, जो मनुष्यों के लिए गंभीर खतरा नहीं माना जाता। फॉरेस्टन कैट स्नेक की पहचान इसके लंबे और चपटे शरीर से की जा सकती है। इसकी त्वचा चिकनी होती है। इसकी बड़ी आंखें ऊर्ध्वाधर पुतली वाली होती हैं। शरीर का रंग भूरा या लाल-भूरा होता है, जिस पर काले और सफेद धब्बे होते हैं। जहरीला नहीं होता यह सांप यह सांप ज्यादा जहरीला नहीं होता और आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता। यह ज्यादातर पेड़ों में, घोंसलों या पत्तों के ढेर में छिपकर रहता है और छिपकलियों, पक्षियों और छोटे जीवों को खाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे सांप दिखने पर उसे न मारें और तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित करें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *