हिमाचल प्रदेश ने पुदुचेरी को 9-0 से हराया, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु भी जीते

रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल सात मुकाबले खेले गए। कई मैचों में जहां एकतरफा जीत देखने को मिली, वहीं कुछ मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इन मैचों में खिलाड़ियों के बीच गति, तकनीक और तालमेल देखने को मिला। 14 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुकाबला लीग फॉर्मेट में हो रहा है, जिसके आधार पर टॉप टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी। परिणाम इस प्रकार रहे- हिमाचल प्रदेश ने पुदुचेरी को 9-0 से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मणिपुर ने केरल को 6-0 व छत्तीसगढ़ ने बंगाल पर 5-0 से हराया। तमिलनाडु और गुजरात के बीच मुकाबला बेहद करीबी रहा, जिसमें तमिलनाडु ने 4-3 से जीत हासिल की। वहीं, असम ने जम्मू-कश्मीर को 3-2 व उत्तराखंड ने कर्नाटक को 2-0 से हराया। तेलंगाना और गोवा के बीच मैच गोलरहित (0-0) रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *