सिटी रिपोर्टर | रांची श्रावण का महीना 11 जुलाई से शुरू है। इसे लेकर उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति मंजूनाथ भजंत्री शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक कर कई दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अनुसार पहाड़ी मंदिर में सरकारी पूजा के बाद सुबह 3.30 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वार खोला जाएगा। पहाड़ी मंदिर परिसर में अवस्थित सभी मंदिरों में सोमवार और अन्य दिनों में भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 2000 लोटा क्रय किया जाएगा। पहाड़ी मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, कुर्सी, टेबल आदि की व्यवस्था होगी। मंदिर परिसर में पानी पाइप व नल, शेड की मरम्मत की जाएगी। प्रत्येक सोमवार-रविवार, नाग पंचमी व पूर्णिमा के दिन चिकित्सा व्यवस्था होगी। 3 चिकित्सक एंबुलेंस व आवश्यक उपकरण व दवा के साथ प्रतिनियुक्त होंगे। पहाड़ी मंदिर के समीप दुकानदारों को तय सीमा में दुकान का संचालन कराना और श्रावण माह में कांच की शीशी का प्रयोग नहीं करना आदि भी निर्देश में शामिल है। पहाड़ी मंदिर में निर्बाध बिजली व्यवस्था की भी बात कही गई है। पहाड़ी के सभी मंदिरों व द्वार पर हर सोमवार को पुष्प से सजावट की जाएगी। मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बैरिकेडिंग लगाने, खोया पाया और अन्य सूचना देने के लिए साउंड सिस्टम लगाने का निर्देश डीसी ने दिया। 1. विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था नगर निगम, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति और अग्निशामक के लिए संबंधित विभाग को अनुरोध पत्र भेज सुनिश्चित कराने को कहा। 2. आम श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए समय सारणी लगे। 3. पहाड़ी परिसर से अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश। 4. मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश। 5. विभिन्न मद में अनुमानित खर्च को लेकर संबंधित अधिकारियों को कहा गया। 6. अग्निशामक वाहन की व्यवस्था। 7. नगर निगम द्वारा प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा गया है।