मुहर्रम जुलूस को लेकर शहर के 15 मार्गों पर कल सुबह 10 बजे के बाद वाहनों की इंट्री बंद, 150 से ज्यादा जवान तैनात

मुहर्रम जुलूस को लेकर शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। शहर के प्रमुख 15 मार्गों पर रविवार की सुबह 10 बजे से जुलूस की समाप्ति तक वाहनों की इंट्री बंद की गई है। जुलूस वाले रूट में निजी व यात्री वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। नो इंट्री वाले रूट पर बैरिकेडिंग कर 150 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि शहर के अन्य किसी भी मार्ग पर मुहर्रम जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता होती है तो की जाएगी। पहली बार जुलूस में नहीं कटेगी बिजली, जुलूस मार्ग में तैनात रहेंगे बिजली कर्मी झारखंड गठन के बाद पहली बार मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली नहीं कटेगी। जेबीवीएनएल ने पहले ही इसका एसओपी जारी कर दिया है। अब इसका पालन कराने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन, स्थानीय थाना, कार्यपालक एवं सहायक विद्युत अभियंता की होगी। इसमें समितियों का भी सहयोग आपेक्षित होगा। रांची सर्किल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने इसको लेकर एक पत्र संबंधित डिवीजन के इंजीनियरों को लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सभी इंजीनियर जुलूस मार्ग में अपने अफसर एवं कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे और जुलूस को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इन रूट पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन किशोरी यादव चौक से अपर बाजार होते हुए महाबीर मंदिर चौक से शहीद चौक की आेर। सुभाष चौक से अपर बाजार होते हुए महाबीर मंदिर की ओर। कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक की ओर। चडरी तलाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ जाने वाले मार्ग पर। प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक और पुरुलिया रोड से सर्जना चौक जाने वाले मार्ग पर। एसएन गागुंली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर। सुजाता चौक से मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर। वूल हाउस के पास से मेन रोड और कर्बला चौक से रतन पीपी चौक की ओर आने वाले मार्ग पर। कडरू से होटल रेडिसन ब्लू होकर मेन रोड जाने वाले मार्ग पर। कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक की ओर आने वाले मार्ग पर। मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक की ओर आने वाले मार्ग पर। मुहर्रम जुलूस को लेकर शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव, की गई बैरिकेडिंग

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *