भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी में श्री गीता मंदिर चौक पर हैंड-क्राफ्टेड क्लॉक टावर का उद्घाटन शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, मेयर विनीता धीर, नगर निगम कमिश्नर और मॉल रोड एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे। इसे स्थापित करने वाले ‘ओल्ड वॉल्स’ के संस्थापक रशीमा सिंह और आयुष तनेजा ने बताया कि यह टावर पूरी तरह हस्तनिर्मित है। इसे शहर की विरासत और खूबसूरती को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।