तुमड़ीबोड़| ग्राम तुमड़ीबोड़ की सत्संग समिति आगामी 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाएगी। इस पर्व के अवसर पर ग्राम के मुक्तिधाम में पौधारोपण किया जाएगा और पौधे की रखरखाव के साथ सुरक्षा भी की जाएगी। गुरु पूर्णिमा का पर्व पुरुषोत्तम दीवान साहेब के निवास स्थान पर मनाई जाएगी, जिसमें गुरुवाणी के विचार रखे जाएंगे।