जांजगीर | थाना शिवरीनारायण पुलिस ने मवेशी तस्करी करते एक युवक को पकड़ा है। आरोपी के पास से 7 गाय-बैल और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया। वाहन में मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। खून निकल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरा रोड की ओर से एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 12 एएक्स 3920 में मवेशियों की तस्करी हो रही है। सूचना पर थाना शिवरीनारायण की टीम ने दुरपा मोड़ के पास वाहन को रोका। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में वाहन की जांच की गई। वाहन चालक ने अपना नाम संजय कुमार जांगड़े बताया। वह 31 साल का है और केरा, थाना नवागढ़ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह केरा से बिलाईगढ़ टुंड्री की ओर मवेशियों को ले जा रहा था।