गुरदासपुर में किसानों ने तेंदुए के पैरों के निशान देखे:​​​​​​​इलाके में हड़कंप, वन विभाग ने एरिया में पिंजरे लगाए; कादियां की घटना

पंजाब के गुरदासपुर नजदीकी गांव जाफलपुर और जागोवाल बांगर के बेट क्षेत्र में खेतों में तेंदुए के पैरों के निशान मिलने से इलाके के किसानों में डर और दहशत का माहौल बन गया है। खेतों में जंगली तेंदुए के पदचिह्न देखे जाने के बाद किसानों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। गांव के किसानों गुरनाम सिंह, सतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा- कादियां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जाफलपुर, जागोवाल बांगर, रौवाल, कीरी अफगाना, भटियां आदि गांवों के बेट क्षेत्र में बड़ी संख्या में झाड़ियां और घने पेड़-पौधे हैं। साथ ही यहां बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है, जिस वजह से यह इलाका अक्सर जंगली जानवरों का ठिकाना बना रहता है। खेत में नजर आए तेंदुए के पैरों के निशान जागोवाल बांगर के किसान सतपाल सिंह ने कहा- वह अपने खेतों में खाद डालने के लिए पहुंचे थे, तभी उन्होंने गौर किया कि खेत में किसी जंगली जानवर के अजीब पैरों के निशान बने हुए हैं। सतपाल सिंह ने तुरंत ही इन निशानों की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर ली और गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन्यजीव सुरक्षा अधिकारी अमरबीर सिंह पन्नू मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए खेतों में एक बड़ा पिंजरा लगाया जा रहा है ताकि जानवर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तेंदुए को जल्द ही पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *