पुणे पुलिस का दावा- रेप का आरोपी लड़की का परिचित:आरोपी के साथ खुद सेल्फी ली, उसके जाने के बाद ‘मैं फिर आऊंगा’ मैसेज जोड़ा

पुणे के कोंढवा इलाके में घर में घुसकर रेप करने वाले मामले में पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी डिलीवरी एजेंट नहीं, बल्कि पीड़ित महिला का जानने वाला है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पुणे की ही एक आईटी कंपनी में काम करता है। उसे शुक्रवार को बानेर इलाके से हिरासत में लिया गया। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा पीड़ित के पहले के दावों के उलट हमले के दौरान किसी स्प्रे के इस्तेमाल का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने यह भी कहा कि लड़की के फोन से सेल्फी तो ली गई थी, लेकिन यह आपसी सहमति से ली गई थी। इतना ही नहीं तस्वीर पर विवादित टेक्स्ट, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, उसे भी महिला ने आरोपी के जाने के बाद जोड़ा था। घटना बुधवार शाम की है, जब पीड़ित की शिकायत के बाद कोंढवा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 22 साल की इंजीनियर का कहना था आरोपी बैंक का लिफाफा देने के बहाने फ्लैट में घुसा। जब वह पिन लेने घर के अंदर गई, तो उसने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया। पुलिस की 10 टीमें, 500 जवानों ने खंगाले CCTV फुटेज लड़की की शिकायत के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाईं। जिनमें से 5 क्राइम ब्रांच की और 5 लोकल टीमें रहीं। इनमें 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। आरोपी की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने कहा कि रेप के आरोप का बयान दर्ज किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई चल रही जांच के नतीजे पर निर्भर करेगी। हम जनता और मीडिया से अपील करते हैं कि जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें। लड़की ने कहा था- भाई बाहर गया था, घर पर अकेली थी 2 जुलाई को खबर सामने आई थी। जोन 5 पुणे सिटी डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा था कि लड़की ने पुणे के ही एक कॉलेज से आईटी की पढ़ाई की है। वह एक निजी फर्म में काम करती है। बुधवार शाम वह अपने अपार्टमेंट में अकेली थी क्योंकि उसका भाई शहर से बाहर गया हुआ था। शिंदे ने बताया था कि लड़की को कुछ भी याद नहीं है क्योंकि उसे रात करीब 8.30 बजे होश आया। फिर उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को बताया। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, फिर मामला दर्ज किया गया। ———————- ये खबरें भी पढ़ें… अजमेर में महिला से रेप, वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग, मेडिकल संचालक ने इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश पिछले महीने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप का मामला सामने आया था। जिसमें पीड़ित ने मेडिकल संचालक पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेप करने और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया। पीड़ित के मुताबिक 8 महीने पहले वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी। मेडिकल संचालक ने खबर देने के लिए नंबर मांगा। पड़ोस में दुकान होने के चलते उसने नंबर दे दिया। बाद में संचालक ने फोन कर दुकान पर बुलाया और बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेप किया। होश आने पर देखा कि संचालक और स्टाफ उसे देखकर हंस रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *