साले की शादी करवाने पत्नी-सास से करवाए निर्वस्त्र अनुष्ठान:तस्वीरें ससुर और साले को भेजीं; पुलिस ने महाराष्ट्र ब्लैक मैजिक एक्ट में मामला दर्ज किया

मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास को, साले की शादी में मदद करने के इरादे से बिना कपड़ों के काले जादू से जुड़े कुछ अनुष्ठान करने के लिए मजबूर किया। फिर बिना उनकी परमिशन के आरोपी ने उनकी नग्न तस्वीरें लीं। फिर उसे इन तस्वीरों के साथ अजमेर बुलाया। पीड़ित महिला जब तस्वीरें लेकर अजमेर गई, तो आरोपी ने इन्हें महिला के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। यह पूरा घटनाक्रम अप्रैल और जुलाई के बीच नवी मुंबई में आरोपी के घर में हुआ। पीड़ित 3 जुलाई को वाशी पुलिस स्टेशन पहुंची। जहां मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। महाराष्ट्र में लागू है काले जादू के खिलाफ कानून महाराष्ट्र में अंधविश्वास और मानव बलि विरोधी कानून 2013 लागू है। इस कानून का उद्देश्य समाज में प्रचलित अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र, काले जादू, मानव बलि, और अघोरी कुप्रथाओं को रोकना और उन पर कानूनी कार्रवाई करना है। इस कानून के तहत मानव बलि देना या उसकी योजना बनाना और किसी व्यक्ति को तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक, देवी-देवता का डर दिखाकर शोषण या मानसिक उत्पीड़न करना कानूनन अपराध है। नग्न पूजा, शारीरिक कष्ट, राख, ताबीज देकर समस्या हल करने का दावा करना अपराध है। स्त्रियों का यौन शोषण या मानसिक दबाव डालकर तांत्रिक कर्म करवाना दंडनीय है। पीड़ित को भूत-प्रेत, ग्रह-नक्षत्र, देवता या श्राप के नाम पर डराना और धार्मिक आड़ में धोखाधड़ी या अमानवीय व्यवहार करने पर भी सजा मिल सकती है। काले जादू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… काला जादू कर बेटे को भगा ले गई सास: अलीगढ़ में पिता बोले- कमर, बाजू पर बांधी थी ताबीज; शादी से 9 दिन पहले भागे मेरे बेटे राहुल पर उसकी होने वाली सास ने काला जादू कर दिया। राहुल को 2 ताबीज बांधी थी। वशीकरण के कारण ही राहुल घर-परिवार छोड़कर उसके साथ भाग गया। राहुल अपने साथ घर में रखा सारा रुपया-पैसा और गहने भी ले गया। अब हमारा परिवार भूखों मरने की स्थिति में है। ये कहना है शादी के 9 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ भागने वाले राहुल के पिता ओमवीर सिंह का। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *