हिमाचल प्रदेश के मनाली में रोहतांग के रानीनाला के पास आज (रविवार को) एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पंजाब के 2 युवकों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंजाब का एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सभी युवक मनाली के सिमसा होटल में काम करते थे। आज सुबह चारों HP-01K-7850 नंबर ऑल्टो कार में रोहतांग घूमने के लिए निकले थे। इनकी कार रोहतांग से 5 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घायल युवक मनाली से कुल्लू रेफर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुल्लू रेफर किया गया है। कल परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाली लाया जा रहा है। इनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अगले कल (सोमवार को) परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का मनाली में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मृतक और घायलों की लिस्ट इस हादसे में रवि कुमार (24 वर्ष) पुत्र सोम राज निवासी होशियारपुर पंजाब को गंभीर चोटें आई हैं।