कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के नेहरू नगर श्मशान घाट के पास 8 वर्षीय दीपेश साह अपने दोस्त के साथ नहाने गया था। नहाते समय अचानक नाले में पानी का जलस्तर बढ़ गया और दीपेश बह गया। घटनास्थल से कुछ दूर मछली पकड़ रहे स्थानीय लोगों के जाल में बच्चा फंस गया। लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी। लेकिन तब तक दीपेश की मौत हो चुकी थी। बच्चे के पिता राजमिस्त्री है पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता बृज किशोर साव राजमिस्त्री हैं, जो घटना के समय काम पर गए हुए थे। बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह परिजनों का बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना बताया जा रहा है।