महिला की वोटर ID पर CM नीतीश कुमार की फोटो:मधेपुरा में पति बोला- पत्नी किसे समझूं, मुख्यमंत्री या अभिलाषा को; BLO ने चुप रहने की बात कही

मधेपुरा के जयापालपट्टी की रहने वाली एक महिला के वोटर ID पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लगी लगी है। यह मामला तब सामने आया, जब बुधवार को बिहार बंद के दौरान महिला का पति चंदन कुमार ID कार्ड लेकर मीडिया के पास पहुंचा गया। चंदन ने मीडिया को जब ID दिखाया तो उसपर नाम अभिलाषा कुमारी लिखा है, लेकिन तस्वीर सीएम नीतीश की लगी है। ऐसे में चंदन का कहना है, मैं पत्नी किसे मानूं, अभिलाषा को या नीतीश कुमार। चंदन ने इसे चुनाव आयोग की लापरवाही बताया है। उसने बताया, ‘करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के जरिए हमारी पत्नी के नाम से वोटर ID कार्ड आया। लिफाफे पर नाम और पता सब ठीक था, लेकिन कार्ड देखा तो उस पर मुख्यमंत्री की फोटो छपी थी।’ BLO ने बात छिपाने की सलाह दी चंदन कुमार ने बताया, ‘इस गड़बड़ी को लेकर हम अपने BLO के पास पहुंचे। BLO ने कहा, ‘यह बात किसी को न बताना।’ चंदन ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘आमतौर पर वोटर ID पर किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से लग जाती है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो आम महिला के कार्ड पर छपना बड़ी लापरवाही है।’ ‘इसका उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की गलती भविष्य में न हो।’ हम किसे पत्नी माने-अभिलाषा या नीतीश को चंदन के कहा, ‘चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बन कर रह गया है। इसलिए इस तरह की गलतियां हो रही हैं। एक तरफ मर्डर और रेप हो रहा है। इससे प्रदेश की जनता त्रस्त है। अब वोटर वेरिफिकेशन करवा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि ‘कर्नाटक से मतदाता पहचान पत्र बनकर आता है। फार्म आठ भरकर वह एसडीओ कार्यालय या ऑनलाइन जमा कर देंगे तो उसमें सुधार हो जाएगा।’ ———————————- ये भी पढ़ें वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद:7 शहरों में ट्रेनें रोकीं, 12 नेशनल हाईवे जाम; EC ऑफिस नहीं पहुंच सके राहुल-तेजस्वी बिहार में बुधवार को महागठबंधन ने चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बंद का आह्वान किया। इस दौरान 7 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं और 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे और यहां विरोध रैली में शामिल हुए। उनके साथ तेजस्वी यादव और पप्पू यादव भी शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *