हरियाणा के जींद में दैनिक यात्री वैलफेयर एसोसिएशन ने ब्यास, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की। इसे लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी उत्तर रेलवे के अधिकारियों से मिले और मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल, सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि वह दिल्ली डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक, महाप्रबंधक से मिले। उन्होंने मांग की कि फिलहाल जींद से अमृतसर के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इसलिए जींद से ब्यास अमृतसर के लिए रेज ट्रेन शुरू हो। कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू का 12 कोच के साथ हो संचालन
जींद से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन शुरू हो, ताकि राजधानी में आना-जाना सुविधाजनक हो जाए। इस ट्रेन के शुरू होने से कैथल, कुरुक्षेत्र के यात्रियों को भी फायदा होगा। ट्रेन नंबर 14023/14024 कुरूक्षेत्र-दिल्ली का रैक केवल 8 कोच का है इसे मेमू रैक में बदलकर कम से कम 12 कोच के साथ संचालन किया जाए। जींद स्टेशन पर पार्किंग का एरिया बहुत कम है, इसे भी बढ़ाया जाए। ट्रेन नंबर 14035-14036 दिल्ली पठानकोट धौलाधार एक्सप्रेस का विस्तार जम्मू/उधमपुर/ कटरा तक कर के इसे प्रतिदिन चलाया जाए। फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में केवल तीन दिन ही चल ही है और जींद के यात्रियों को इसमें रिजर्वेशन नहीं मिल पाती। सुरेंद्र ने बताया कि सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिला है। उम्मीद है जल्द ही उनकी मांग पूरी होगी।