जुड़िए दैनिक भास्कर ‘एक पेड़ एक ज़िंदगी’ के साथ:पौधा या बीज लगाते हुए फोटो भेजें; पाएं सर्टिफिकेट, EV स्कूटर और गार्डनिंग किट

दैनिक भास्कर का “एक पेड़, एक जिंदगी” अभियान एक पर्यावरण संरक्षण की एक पहल है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है। इस अभियान के तहत, दैनिक भास्कर अपने कर्मचारियों, पाठकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पौधे लगाता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाता है। दुनिया को बदलना है, तो शुरुआत खुद से करनी होगी। इसी विचार के साथ दैनिक भास्कर ने अपना अभियान ‘एक पेड़, एक ज़िंदगी’ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू किया गया है। इस बार अभियान की शुरुआत दैनिक भास्कर के ऑफिस से हुई। देशभर के 67 ऑफिस में पौधारोपण किया गया और 10,000 से ज़्यादा पौधे लगाए गए।अब तक 30,000 से भी ज़्यादा लोग इस अभियान का हिस्सा बन चुके हैं। इस अभियान के तहत 18 जुलाई 2025 को अखबार के साथ घर घर बीज भी पहुचाये जायेंगे जिनसे हम पौधे तैयार कर सकते है। साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक कम करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जूट बैग्स भी बांटे हैं। अब बारी आपकी भास्कर समूह आपसे अपील करता है कि एक पौधा या बीज अपने घर या आस-पड़ोस में जरूर लगाएं और ‘एक पेड़ एक ज़िंदगी’ अभियान से जुड़कर आप भी बनें ‘पर्यावरण मित्र’। साथ ही, अपनी इस पहल की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर अन्य को भी ज़रूर प्रेरित करें। आप ऐसे जुड़ सकते हैं आपके सराहनीय प्रयास के लिए 5 प्रतिभागियों को लकी ड्रा द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, 100 को गार्डनिंग किट और सभी को ‘पर्यावरण मित्र’ का डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आइए, इस वर्ष पर्यावरण के लिए सिर्फ सोचें नहीं – कुछ करें। आइए, मिलकर हरियाली की इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *