लुधियाना में शराब तस्कर गिरफ्तार:अनाज मंडी के खाली कमरे को बनाया ठेका, आसपास के गांवों में करता था सप्लाई

लुधियाना में जगराओं पुलिस ने अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनाज मंडी के खाली कमरे को शराब का ठेका बनाकर अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल 120 शराब की बोतलें बरामद की। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान सवरनजीत सिंह उर्फ गैरी के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के एएसआई बलविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी कर रहा था। वह आसपास के गांवों में शराब की सप्लाई करता था। मौके से 120 शराब की बोतलें बरामद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापेमारी में दो अलग-अलग तरह की कुल 120 शराब की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पर 2020 में लड़ाई-झगड़े का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी कब से यह अवैध धंधा कर रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *