महानदी का जलस्तर बढ़ा, एनीकट उफान पर:बलौदाबाजार में बाढ़ की आशंका, प्रशासन ने संभावित पुलों पर रोका आवागमन

बलौदाबाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इससे नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कलेक्टर दीपक सोनी बारिश और बाढ़ की संभावित स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। कलेक्टर ने भाटापारा में शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पुल और महानदी के अमेठी घाट सहित अन्य पुलों पर प्रशासनिक टीम तैनात की है। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। सभी तहसीलदारों और SDM को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। नदी तट और निचले इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। इन घाटों पर आवागमन प्रतिबंधित जानकारी के मुताबिक, विकासखंड कसडोल में तरेंगी नाला, पलारी में अमेठी घाट, भाटापारा में सेमरिया घाट, सिमगा में तरपोंगा पुलिया और कुलीपोटा पुलिया में बैरिकेटिंग कर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही सभी जगह प्रशासन सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गयी है। अभी तक कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नही है। 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष स्थापित जिले में बाढ़ और आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 07727-222454 है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे (94255-23514) और सहायक नोडल अधिकारी सुरेश देवांगन (78697-77184) नियुक्त किए गए हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष (94791-90629), जिला चिकित्सालय नियंत्रण कक्ष (81099-57485) और जिला सेनानी नगर सेना (72229-20390) के नंबर जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बाढ़ग्रस्त पुलों को पार न करें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *