जिला पंचायत की साधारण सभा में उठाया बदहाल सड़कों का मामला

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव जिला पंचायत में साधारण सभा की बैठक 11 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वन, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, सहकारिता, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों के विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे गए। सदन में न्यू बायो कंपनी फुलझर (टेड़ेसरा) का मुद्दा उठा। इस पर अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि जल संसाधन, पर्यावरण, राजस्व विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस मामले की गहन जांच कराई जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनीता मंडावी ने बोरतलाव से डोंगरगढ़ रोड पर पुल निर्माण कार्य की बात उठाई। यह कार्य पिछले पांच वर्षों से बंद है। बजरंगीडीह से बागरेकसा मार्ग पर भी चर्चा हुई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *