लातेहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास शनिवार को वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश गंझू (25) के रूप में हुई है। वह घुटूआ, लातेहार का रहने वाला था। घटना में एक अन्य युवक छोटू लोहरा (18) घायल हो गया। राजेश ने घर आने से पहले पत्नी को फोन कर जल्द घर पहुंचने की बात कही थी। दोनों बाइक से घर आ रहे थे छोटू ने बताया कि राजेश तमिलनाडु में मजदूरी करता था और छुट्टी लेकर घर लौट रहा था। वह राजेश को लेने डेमू रेलवे स्टेशन गया था। दोनों बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई। वे सेमरी गांव के पास एक पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान वज्रपात हुई। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। छोटू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने परिजनों से की मुलाकात इधर, घटना की सूचना मिलते ही राजेश की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। पति की मौत के बाद उसके एक बच्चे के पालन-पोषण की चिंता अब परिवार को सता रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू रजक सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कहीं।


