पंजाब बीजेपी के कार्यकारी प्रधान आज संभालेंगे पदभार:प्रधान सुनील जाखड़ समेत सारी लीडरशिप रहेगी मौजूद, सात जुलाई को मिली थी जिम्मेदारी

पंजाब भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा आज 13 जुलाई को अपना पदभार संभालेंगे। इस मौके पर बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़, कोर कमेटी के सदस्य और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी की तरफ से इस संबंध में तैयारियां कर ली गई हैं। समारोह दोपहर में होगा। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू होंगे। बीजेपी की तरफ से अश्वनी शर्मा को सात जुलाई को कार्यकारी प्रधान नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए थे। वह पठानकोट के विधायक हैं। साथ ही, वह दो बार बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है। वहीं, वह 2022 में उस चुनाव में जीतने में कामयाब रहे थे, जब राज्य में आम आदमी पार्टी के पक्ष में हवा चल रही थी। पार्टी 117 में से 92 सीटें जीतने में सफल रही थी। अब 2027 में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पार्टी की तरफ से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि इससे पार्टी नेताओं में एकजुटता आएगी। अश्वनी शर्मा को जैसे ही कार्यकारी प्रधान की जिम्मेदारी मिली, उसी दिन से वह सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी के कई सीनियर नेताओं के घर जाकर मुलाकात की। इसके अलावा, 10 दिसंबर को शुरू हुए पंजाब विधानसभा के सत्र में भी शामिल हुए हैं। वह पार्टी ऑफिस में भी पहुंचे थे। इस दौरान वह प्रधान सुनील जाखड़ के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। हालांकि, मीडिया के सवालों से पहले ही जाखड़ ने अश्वनी शर्मा को गले लगा दिया और कहा कि अब आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *