कवर्धा| इंदिरा गांधी कृषि विवि अंतर्गत संचालित शासकीय व निजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण की काउंसिलिंग 15 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगी। 15 जुलाई को ऑनलाइन पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को पीएटी परीक्षा की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रोविजनल सीट व कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। 16 से 18 जुलाई तक कृषि कॉलेज रायपुर में सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक दस्तावेज परीक्षण किया होगा। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।