चतरा में गैस रिसाव से घर में लगी आग:गोलगप्पा बेचने वाले का सारा सामान जला, घर में रखे नकद की राख, मदद की आस में परिवार

चतरा के सदर थाना क्षेत्र में पुराना कोर्ट के पास गोलगप्पा विक्रेता कृष्णा साव के घर में गैस सिलेंडर रिसाव से आग लग गई। कृष्णा साव एक किराए के खपड़ैल मकान में रहते हैं। सुबह के समय उनके घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेज थी कि घर में रखा कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका। मोपेड, नकद सहित सामान जल कर राख आग में कृष्णा साव का मोपेड मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गया। घर में रखे नकद रुपए और परिवार के दैनिक उपयोग का सामान भी जल गया। गोलगप्पा बनाने के लिए लाया गया सारा सामान भी आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी जब तक पहुंची, आग ने भीषण रूप ले लिया था। अग्निशमन कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को आसपास के घरों तक फैलने से रोक लिया गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *