दोरनापाल| सुकमा जिले के लखापाल कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाएं दीं। कमांडेंट हिमांशु पांडे ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ ही ग्रामीणों की मदद के लिए बटालियन हमेशा तत्पर है।