छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कसडोल पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ा है। राजा नटवरलाल उर्फ दिवाकर अवसरिया नाम का यह आरोपी गिरोह का प्रमुख सदस्य है। इस मामले में अब तक 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। रामनारायण साहू और उसके साथियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ के लोगों को अपना शिकार बनाया। आरोपी लोगों को दो साल में पैसा दोगुना करने का झांसा देते थे। ठग के पास से करोड़ों की जमीन, कैश और ज्वेलरी बरामद पुलिस ने राजा नटवरलाल से 4 मोबाइल फोन, 5 बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और जमीन के कागजात जब्त किए हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवर और 9.71 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा और शिवरीनारायण में कई एकड़ जमीन खरीदी थी। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर बनाई गई विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है। साइबर सेल डिजिटल सबूतों का विश्लेषण कर रहा है। कसडोल थाने में अब तक 4 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने अन्य पीड़ितों से आगे आने की अपील की है। जांच जारी है और और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।