कोंडागांव के संकुल केंद्र करंजी में शनिवार को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच विनोद नेताम मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से हुई। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मंचस्थ अतिथियों ने उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें और गणवेश प्रदान किए। बच्चों को मिष्ठान्न खिलाकर विद्यालय में औपचारिक प्रवेश दिया गया। संकुल करंजी के सात प्राथमिक, दो माध्यमिक और एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राथमिक शाला करंजी के बच्चों ने शिक्षिका सरोजनी भोई के मार्गदर्शन में “टन टन टन स्कूल की घंटी बजी” सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मान भी दिए गए। शिक्षक टी. ऐंकट राव को आकर्षक शाला सजावट के लिए, सरोजनी भोई को उत्कृष्ट शिक्षिका के रूप में और पुर्णिमा ध्रुव को विशेष सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। संकुल समन्वयक रमन ठाकुर ने सभी के लिए न्योता भोज का आयोजन किया। संस्था प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र पटेल ने शिक्षा की इस सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की। व्याख्याता लम्बोदर प्रसाद पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया।