शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई गांव के पास एनएच-46 पर गुरुवार शाम एक बाइक खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिk सेसई सड़क के पास हाइवे पर एक खराब डंपर खड़ा था। जिसमें शाम करीब 5:30 बजे एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे बाइक सवार का उपचार जारी हैं। मृतक की पहचान पर्वत सिंह आदिवासी निवासी गंगोरा के रूप में हुई हैं। वहीं, घायल की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है।