छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है। दरअसल, बैज के जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी था, इसी दौरान उन्होंने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को “प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष” बताते हुए धन्यवाद दिया। दीपक बैज ने एक्स पर लिखा –“प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भाई देवेंद्र यादव को स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार।” हालांकि कुछ देर बाद ही यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बीजेपी ने पूछा – क्या यह गांधी परिवार का आदेश है? पोस्ट हटाए जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए सवाल खड़े किए। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा, “इस नियुक्ति की जानकारी क्या सिर्फ दीपक बैज जी को ही है? क्या यह कांग्रेस के आला कमान या गांधी परिवार के निर्देश पर किया गया? क्या इसकी जानकारी भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत को भी नहीं है?” चिमनानी ने कहा प्रदेश की जनता के बीच में ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं ?कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई के बीच में जो कार्य दीपक बैज जी ने किया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी उन्हें प्रदेश की जनता को देनी चाहिए।