कोंडागांव में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार शाम राम मंदिर चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। खराब स्ट्रीट लाइटिंग और अंधेरे के कारण यह हादसा हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा कि शहर की सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध आवाजाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से आम नागरिकों की जान खतरे में है। कांग्रेस ने कई मांगें रखी हैं। भारी वाहनों को बाइपास मार्ग से निकाला जाए। ट्रैफिक विभाग को सक्रिय किया जाए। स्ट्रीट लाइटें तुरंत चालू की जाएं। सड़कों पर मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगे। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में बुधराम नेताम, रितेश पटेल, नरेंद्र देवांगन, जीतू दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।