छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला शिक्षा अधिकारी के पोटाकेबिनों में मटेरियल सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर राज्यपाल से उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने आज बुधवार को राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि पोटाकेबिनों में सामाग्री सप्लाई में अनियमितता की जांच के बाद कलेक्टर ने सहायक शिक्षा परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा पुरुषोत्तम चंद्राकर को निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने 4 बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है। ये हैं मांग बीजापुर एसडीएम जागेश्वर कौशल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत पोटाकेबिनों में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच को लेकर राज्यपाल के नाम आम आदमी पार्टी नेताओं ने ज्ञापन दिया है। पत्र राज्यपाल को जारी किया जाएगा।